रेलवे ने जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल से घर बैठे जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। 

टिकट के लिए लाइन में लगने से बचने के लिए यात्रियों को बस अपने मोबाइल पर यूटीएस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। सेंटर फॉर रेलवे इन्फर्मेशन सिस्टम (क्रिस) द्वारा तैयार अनारक्षित टिकटिंग ऐप (यूटीएस) के जरिए गैर उपनगरीय रूट का टिकट भी बुक कराया जा सकेगा। 

इसे सबसे पहले पश्चिम रेलवे में शुरु किया जा सकता है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार, इस ऑनलाइन यूटीएस ऐप को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग माध्यम से जोड़ना है। 

मोबाइल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे ने प्रत्येक आर-वैलेट रीचार्ज पर 5 प्रतिशत बोनस देने की घोषणा की गई है। पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों पर ऑनलाइन यूटीएस ऐप की सुविधा उपलब्ध होगी। 

यूटीएस ऐप के जरिए टिकट बुकिंग की सुविधा मुंबई के अलावा चेन्नै उपनगरीय सिस्टम के लिए मौजूद है। इसे विस्तार देने के लिए क्रिस ने इसे गैर-उपनगरीय स्टेशनों के लिए भी शुरू करने की तैयारी की है। ऐप अपग्रेड करने के बाद मुंबई से देश के किसी भी स्टेशन पर जाने के लिए सभी ट्रेनों के जनरल क्लास के टिकट बुक किए जा सकेंगे।