रेलवे ने कम मांग वाले मौसम में, जब टिकट बुकिंग 50 से 75 प्रतिशत तक घट जाती है, ऐसी 32 गाड़ियों में फ्लैक्सी किराया योजना लागू नहीं होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे ने 101 ट्रेनों में फ्लेक्सी किराये की दर को आधार मूल्य के 1.5 गुना के बजाय 1.4 गुना कर दिया है।
नई दिल्ली—दिवाली और छठ के मौके पर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुये सालभर में 50 प्रतिशत से कम बुकिंग वाली 15 प्रीमियम रेलगाड़ियों पर से फ्लेक्सी किराया योजना को समाप्त कर दिया है।
रेलवे ने कम मांग वाले मौसम में, जब टिकट बुकिंग 50 से 75 प्रतिशत तक घट जाती है, ऐसी 32 गाड़ियों में फ्लैक्सी किराया योजना लागू नहीं होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे ने 101 ट्रेनों में फ्लेक्सी किराये की दर को आधार मूल्य के 1.5 गुना के बजाय 1.4 गुना कर दिया है।
रेलवे की ओर से यह कदम जुलाई में आई कैग की रिपोर्ट के बाद उठाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर 2016 में योजना के लागू होने के बाद से सीटें खाली रह जाती है। माना जा रहा है कि किराया कम होने से सीटें भरने में मदद मिलेगी और अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
त्यौहार पर रेल यात्रियों के लिए सरकार का तोहफा: रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर के मूल को अधिकतम 1.5 गुना से घटाकर 1.4 गुना करने का फैसला किया है, साथ ही 50% से कम बुकिंग होने वाली ट्रेनों पर फ्लेक्सी फेयर को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। pic.twitter.com/5XuCeDKbS6
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 31, 2018
एक तरह से रेल यात्रियों के लिए यह दीवाली के तोहफे की तरह है। वहीं 32 ट्रेनों में सीजन ऑफ के दौरान फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू नहीं होगी। जबकि 101 ट्रेनों में अभी भी ये योजना लागू रहेगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल कहा कि कुछ ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर की वजह से हर रोज सीटें खाली रह जाती थीं, इसलिए रेलवे ने इन 15 ट्रेनों से इस सिस्टम को हटाने का फैसला किया है। अब उम्मीद है कि सीटें खाली नहीं रहेंगी। क्योंकि फ्लेक्सी फेयर हटने से टिकट की कीमतों अब बढ़ोतरी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि यह रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए फायदेमंद है। क्योंकि इससे यात्रियों पर किराये का बोझ कम पड़ेगा और सभी सीटें बुक होने से रेलवे की आय भी बढ़ेगी।
Last Updated Nov 1, 2018, 10:34 AM IST