बांसवाड़ा। कर लो दुनिया मुठ्ठी में जैसे स्लोगन के साथ शुरू हुआ मोबाइल सुविधाओं के साथ कितना खतरनाक भी हो सकता है, यह राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में रविवार को देखने को मिला। जहां चार्जिंग में लगा मोबाइल अचानक ब्लास्ट कर गया और एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक मोबाइल फटने पर  धमाका हुआ और छिटककर युवक के सीने पर गिर गया।जिससे उसकी चमड़ी जल गई और मांस के लोथड़े बाहर निकल आए।

मजदूरी करके करता था परिवार का भरण पोषण
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले मलवासा गांव निवासी जगमाल (35) रविवार को अपना मोबाइल चार्जिंग में लगाया था। उसी दौरान किसी की कॉल  आ गई। चार्जिंग में  लगे मोबाइल से कॉल रिसीव करके वह बात करने लगा। तभी एक तेज धमाके के साथ मोबाइल फट कर उसके सीने पर गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रु से झुलस गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ परिवार के बाकी लोग घर के बाहर बैठे थे। अचानक उन्हें ब्लास्ट की आवाज सुन अब लोग भागकर अंदर पहुंचे।

बाहर बैठे घरवाले धमाका सुनकर पहुंचे अंदर
घरवालों ने देख कि मोबाइल के टुकड़े बिखरे पड़े थे। बेटा जगमाल खुद झुलसावस्था में फर्श पर पड़ा था। जिसके सीने पर बिजली का बोर्ड पड़ा था। घरवालों ने सबसे पहले बिजली सप्लाई काटी। उसके बाद जगमाल को अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक से परिवार में कोहराम मच गया। जगमाल और उसके परिवार के मजदूरी करके आजीविका चलाते है। उसके दो बेटे है। जिनकी उम्र 15 और 17 साल है। दोनों 9वी और 10वी के छात्र है। 

मोबाइल फोन को फटने से ऐसे बचाएं 
हमेशा अपने मोबाइल का चार्जर और केबल असली ही खरीदें। जिस कंपनी का फोन है, उसी कंपनी का चार्जर और केबल खरीदें। फोन को कभी भी सूरज की रोशनी में डायरेक्ट रखकर चार्ज न करें। इससे आपका फोन ओवरहीट हो सकता है, जिससे ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। आपका मोबाइल किसी भी कारण गर्म हो रहा है तो आप इसे इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दें। चार्जिंग के दौरान फोन का तापमान ज्यादा होता है जिस कारण फोन गरम रहता है। ऐसे में चार्जिंग पर लगे हुए फोन पर बात करने के लिए आप कभी भी उसे अपने कान के पास ना ले जायें।

​​​​​​​ये भी पढ़ें...
Jodhpur News: अग्नि को साक्षी मानकर जिसके साथ लिए 7 फेरे, 7 जन्म की कसमें खाई, उसी का 7 मिनट में कर दिया कत्ल