फिलहाल विधायकों की बैठक का एजेंडा अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन पिछले दो हफ्ते में कांग्रेस विधायकों की ये तीसरी बैठक है। राज्य में पिछले हफ्ते ही विधायकों की बैठक आयोजित की गई थी।
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस ने आज एक बार फिर अपने पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई है और बैठक होटल में होगी और इस होटल में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समर्थक विधायक ठहरे हुए हैं। हालांकि इसके लिए अभी तक पार्टी ने व्हिप जारी नहीं की है। बताया जा रहा है कि राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने एकजुटता दिखाने के लिए बैठक को बुलाया है। वहीं आज बागी विधायकों की सदस्यता को लेकर जयपुर हाईकोर्ट का फैसला आ सकता है।
फिलहाल विधायकों की बैठक का एजेंडा अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन पिछले दो हफ्ते में कांग्रेस विधायकों की ये तीसरी बैठक है। राज्य में पिछले हफ्ते ही विधायकों की बैठक आयोजित की गई थी। उस बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत 18 विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया था और खुलेआम विद्रोह कर सरकार से समर्थन लिया था। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटा कर अपने सख्त रूख का संदेश दिया। इसके बाद राज्य के विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस की शिकायत पर बागी विधायकों को नोटिस दिया था। जिसके बाद बागी विधायकों ने हाईकोर्ट की तरफ रूख किया था। फिलहाल इस मामले में आज कोर्ट का फैसला आ सकता है। क्योंकि पिछले शुक्रवार से कोर्ट में बहस चल रही है।
वहीं राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने निष्कासित उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर सोमवार को निशाना साधते हुए निकम्मा बताया था और कहा कि पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा है। गहलोत ने कहा कि पार्टी ने पायलट को 25 वर्ष की उम्र में सांसद, 26 की उम्र में केंद्रीय मंत्री बनाया। वहीं कम उम्र में उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया और इसके बावजूद उन्होंने पार्टी से बगावत की। गहलोत ने कहा कि पायलट उनकी सरकार के खिलाफ काफी समय से साजिश रच रहे थे और 10 मार्च को यह सच सामने भी आ गया था।
Last Updated Jul 21, 2020, 9:47 AM IST