राजस्थान। प्रदेश में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद  में 10 से 22 फरवरी तक लाखों सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई। इन कर्मचारियो का स्थानांतरण गैरजनपद किया गया। इस ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया में कई कर्मचारियों का ऐसे स्थान पर तबादला कर दिया गया है जहां वहां जाना ही नहीं चाहते हैं। इन्हीं तबादलों में दौसा जिले में बांदीकुई कस्बे की रहने वाली दो बहनों के माता-पिता का भी ट्रांसफर हुआ है। दोनों जुड़वा बहने हैं और बांदीकुई स्थित स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती है। उनके पिता बाड़मेर कृषि विभाग में और माता सरकारी हिंदी शिक्षिका बाड़मेर से कई किलोमीटर दूर चौहटन में पोस्टेड है। 

 

सातवी कक्षा की छात्रा दोनो बहने रहती थी चाचा चाची के साथ 
इन दोनों बहनों ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन दोनो ने लिखा है कि वह अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती हैं। फिलवक्त वह दोनों अपने चाचा चाची के साथ उनके घर में रह रही हैं। हम दोनो बांदीकुई में पढ़ते है। अगर प्रधानमंत्री मोदी चाहे तो वह अपने माता-पिता के साथ दौसा या जयपुर जिले में रह सकती है। इन दोनों बहनों ने पीएम मोदी के नाम पत्र में इमोशनल लाइन भी लिखी है। उनका कहना है कि अगर आप चाहे तो हम दोनों बहनों के माता-पिता का तबादला जयपुर हो सकता है।  पिता का नाम देवपाल मीना और मा का नाम हेमलता मीना है। इन दोनों बहनों का नाम अर्चिता और अर्चना है ।

जुड़वा बहनों का लेटर हो रहा वायरल
दोनों बहनों ने एक ड्राइंग भी बनाई है। जिसमें अपने माता-पिता और घर की ड्राइंग बनाई है। फिर खुद की भी फोटो बनाई है। ड्राइंग में लिखा है कि हम दोनो बहने अपने मां बाप के साथ रहना चाहते हैं। दोनों बहनों के इस इमोशनल लेटर को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। हालाकि अभी तक पीएम या सीएम की तरफ से इन बच्चियों की गुजारिश पर कोई क्रिया प्रतिक्रिया नहीं आई है। उनके मा बाप का तबादला जयपुर या दौसा में नहीं  हो पाया है। जिससे दोनों बहने मायूस है।

ये भी पढ़ें...
Rajasthan News: शादी के तीसरे दिन युवती से गैंगरेप, जिसके नाम का मांग में भरा सिंदूर, उसी ने लुटवा दी आबरू