जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जो बीजेपी के किए गए वादों से कई गुना ज्यादा हैं। कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को 50 लाख रुपये तक का इलाज फ्री देने का वादा किया है। इस सिलसिले में चल रही चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का दायरा बढ़ाकर पचास लाख रुपए किया गया है, जो पहले 25 लाख रुपये तक था। 

ये हैं कांग्रेस के खास वादे

 -आईटीई यानि राइट टू एजूकेशन स्कीम के तहत फ्री शिक्षा की योजना को बढ़ाकर 12वीं क्लास तक किया गया है, पहले यह दसवीं तक थी।
-मनरेगा 120 दिन की जगह 150 दिन तक काम का वादा।
-अब एक करोड़ परिवारों को 400 रुपये में सिलेंडर। पहले 500 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा था। 
-पंचायत स्तर पर गवर्नमेंट जॉब का कैडर बनाने का वादा।
-कांग्रेस राजस्थान में सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराएगी।
-4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी। 10 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में एम्पलॉयमेंट। 
-किसानों को दो लाख रुपए तक का लोन ब्याज मुक्त।
-छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को व्याज मुक्त लोन देने का वादा। यह धनराशि पांच लाख रुपए तक होगी।
-गवर्नमेंट एम्पलाई को 9,18, 27 के साथ चौथी वेतनमान श्रंखला मिलेगी। अधिकारियों को एपेक्स स्केल मिलेगा।
-महिलाओं को हर महीने सरकारी बसों में एक बार यात्रा फ्री। हर यात्रा पर पचास फीसदी तक छूट मिलेगी। 
-100 तक जनसंख्या वाले गांव सड़क से जुड़ेंगे।
-हर गांव व शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगेंगे।
-आवास का अधिकार कानून लाएंगे। सबको घर दिया जाएगा। 

ये भी पढें-स्पाइडर मैन-डोरेमोन नहीं इन ट्वायज से बच्चे खेल-खेल में जानेंगे अपना कल्‍चर, ये है कीरत ब्रह्मा की क्रिएटिविटी