राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं के पीछे ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगाने वाले भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को पर्चा भरा। सवाई माधोपुर में उन्होंने ठेठ देहाती अंदाज में नामांकन दाखिल करने आए। भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को ड्रोन कैमरे लगाने पड़े।
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं के पीछे ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगाने वाले भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को पर्चा भरा। सवाई माधोपुर में ठेठ देहाती अंदाज में नामांकन दाखिल करने पहुंचे। भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को ड्रोन कैमरे लगाने पड़े। थोड़ी ही देर बाद कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अबरार ने भी पर्चा दाखिल किया। हालांकि दोनों नेताओं का आमना सामना नहीं हुआ। दोनों ही नेता एक दूसरे पर आरोप लगा चुके हैं।
बर्थडे के दिन नामांकन करने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा
शुक्रवार का दिन सांसद किरोड़ी लाल मीणा के लिए खास था, क्योंकि आज के ही दिन उनका बर्थडे है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपील भी की थी कि उनके जन्मदिन पर नामांकन रैली में शामिल होकर लोग उन्हें तोहफा दे सकते हैं। इस अपील का असर भी दिखा। हजारों की संख्या में समर्थक नामांकन में शामिल हुए। पुलिस ड्रोन कैमरे से मौके पर नजर रख रही थी। हालांकि सब कुछ सही सलामत निपट गया।
कांग्रेस नेताओं के पीछे ईडी लगाने वाले नेता हैं मीणा
किरोड़ी लाल मीणा ने कई कांग्रेसी नेताओं के पीछे ईडी को लगा दिया है। इसलिए कांग्रेस के नेताओं को वह फूटी आंख भी नहीं भाते हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में चाहे पेपर लीक का मामला हो या जल जीवन मिशन घोटाले का। मीणा ने ही घोटाले से जुड़े कागजात ईडी को दिए। उसके बाद विधायक ओम प्रकाश हुडला, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, जलदाय मंत्री महेश जोशी के यहां भी ईडी ने छापे मारे। नेताओं के अलावा ईडी के निशाने पर कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी हैं।
ये भी पढें-Rajasthan Election 2023: ससुर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए, बहू को मिला बड़ा तोहफा...
Last Updated Nov 3, 2023, 10:22 PM IST