चित्तौडगढ़। राजस्थान में कहा जाता है कि सेठों में सेठ...सांवलिया सेठ। मान्यता है कि सांवलिया सेठ के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई मुराद पूरी होती है। आज पीएम नरेन्द्र मोदी इन्हीं सेठ की शरण में पहुंचे हैं। राजस्थान के अपने एक दिनी दौरे के दौरान पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ जिले में विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। आगामी 5 अक्टूबर को सीएम अशोक गहलोत के गृह जनपद जोधपुर का दौरा करेंगे और विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। 

भगवान सांवलिया सेठ के पीएम मोदी ने किए दर्शन

दरअसल मंगलवार को पीएम मोदी का चित्तौड़गढ़ दौरा भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन के साथ शुरु हुआ। भगवान श्री कृष्ण के ही एक स्‍वरूप सांवलिया सेठ भी हैं। प्रदेश के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित इस इलाके को मेवाड़ भी कहा जाता है। राजनीतिक दोनों दलों में चर्चा है कि जो मेवाड़ की सीटें जीतता है। वही दल चुनाव में विपक्षी दल पर भारी पड़ता है। देखा जाए तो मेवाड़ इलाके में करीब 28 विधानसभा सीटे हैं। यही वजह है कि पीएम मोदी इस इलाके में पहुंचे हैं। उद्घाटन और शिलान्यास प्रोग्राम में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित करेंगे।  

सांवलिया सेठ को क्यों कहा जाता है है सेठों का सेठ

सांवलिया सेठ के मंदिर में दुनियाभर से लोग दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर का सालाना चढ़ावा करीबन 150 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। हर महीने 12—15 लाख का चढ़ावा सिर्फ करेंसी में  आता है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी मुद्रा चढ़ाते हैं। मान्यता है कि सांवलिया सेठ के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई मुराद पूरी होती है। पीएम मोदी भी आज इसी मंदिर में पहुंचे हैं। 

पीएम मोदी का क्या है मिनट टू मिनट प्रोग्राम?

सुबह 9:55 बजे पीएम मोदी उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से 10.35 बजे चित्तौडगढ़ के लिए रवाना हुएं। हेलीकाप्टर से सांवलिया सेठ हैलीपेड पर पहुंचे। फिर 10:45 बजे चित्तौड़गढ़ के ग्राउंड पर शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। 11:40 बजे जन सभा को संबोधित करेंगे। 12:50 बजे मध्य प्रदेश के ग्वालियर रवाना होंगे। एमपी में भी पीएम मोदी की बड़ी जनसभा आयोजित की गई है। देखा जाए तो दोनों ही राज्यों में पीएम मोदी करीबन 7 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढें-