पुलवामा हमले और भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के कब्जे से वापस लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की शौर्य गाथा अब राज्य के स्कूलों के बच्चे पढ़ेंगे।
जयपुर से देवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
पुलवामा हमले और भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के कब्जे से वापस लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की शौर्य गाथा अब राज्य के स्कूलों के बच्चे पढ़ेंगे। राज्य सरकार ने राज्य के स्कूलों में वीर जवानों की वीर गाथा को पढ़ाने का फैसला किया है।
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य के स्कूलों में विंग कमांडर और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शौर्य गाथा को पढ़ाने का फैसला किया है। अभिनंदन और शहीद जवानों की गाथा को राज्य सरकार के तहत आने वाले बोर्ड के स्कूलों में शुरू किया जाएगा। यही नहीं अब विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की वीरता को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ऐलान करते हुए कहा की विंग कमांडर अभिनंदन की वीरता को हमारे प्रदेश के बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभिनंदन के शौर्य की कहानी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के साथ पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना में एयर स्ट्राइक की थी। जिसमें पाकिस्तान के बालाकोट समेत तीन स्थानों पर करीब 1 हजार किलोग्राम के बम गिराकर आंतकी ठिकानों को तबाह किया था। हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि कौन सी क्लास में के पाठ्यक्रम में अभिनंदन की वीरता की कहानी को शामिल किया जाएगा। हालांकि अभी तक सरकार ने ये भी नहीं बताया है कि इसके आगामी सत्र से लागू किया जाएगा या नहीं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में 60 घंटे बिताने वाले मिग-21 बायसन के पायलट अभिनंदन वर्थमान की राजस्थान के जोधपुर से भी यादे जुड़ी है। जांबाज पायलट अभिनंदन के बचपन के डेढ़ साल जोधपुर में बीते है। पाठ्यक्रम में अभिनंदन से पहले मेजर शैतान सिंह को भी शामिल किया गया था। वहीं अब अभिनंदन की वीरता से प्रदेश के बच्चे रूबरू होंगे।
Last Updated Mar 5, 2019, 3:56 PM IST