सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले 26 साल के मूलचंद बिजारणिया ने सुसाइड कर लिया। उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। युवक 3 साल से अपने ससुराल में घर जमाई बन कर रह रहा था। परिवार का आरोप है कि झूठ बोलकर मूलचंद की शादी मानसिक रोगी लड़की से कराई गई थी। युवती की देखभाल के लिए ससुराल वाले युवक को अपने घर ले गए और घर जमाई बना कर रखा। पर, उसके साथ सुबह से रात तक जानवरों जैसा बर्ताव किया जाता था। आखिरकार, युवक ने सुसाइड कर लिया। उद्योग नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

खेत में फंदा लगाकर सुसाइड

पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। उस आधार पर पुलिस ने बताया कि गोकुलपुरा गांव में रहने वाले मूलचंद ने खेत में फंदा लगाकर सुसाइड किया है। उसकी शादी मार्च 2020 में गोकुलपुरा गांव की दीपू नाम की लड़की से हुई थी। मूलचंद के मामा ने यह शादी कराई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक ससुराल वालों ने युवक को आवभगत के नाम पर अपने साथ रखा। बाद में गांव वापस नहीं जाने दिया।

सुबह से शाम तक नौकर की तरह करता था काम

जानकारी के अनुसार, मूलचंद का बड़ा भाई बंशीलाल एक कंपनी में काम करके अपनी जीवि​का चलाता है।  छोटा भाई हेमराज खेती का काम करता है।  मूलचंद ने 12वीं तक पढ़ाई की थी। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि ससुराल वालों ने उसे नौकर बना दिया। झाड़ू-पोछा करना,  बर्तन और गटर साफ करना, गोबर डालना , सुबह-शाम खाना बनाना, चूल्हे की लकड़ी लाना, खाने के लिए गेहूं साफ करना, रात को हाथ की चक्की से सारे गेहूं पीसना, यह मेरा रोज का काम बन गया है। सुबह उठने से लेकर शाम तक वह काम करता था। 

पत्नी के नाम पर एफडी और लाखों के जेवर बनवाने के बाद ही छोड़ेंगे

युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ससुराल वाले चाहते हैं कि जब तक पत्नी दीपू के नाम पर एफडी और लाखों रुपए के जेवर नहीं बनवा देता हूं। तब तक यह लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे। 3 साल से शादी के बाद से ही डिप्रेशन में हूं। शादी में बहन ने दो ड्रेस दी थी। वही पहन रहा हूं। ससुराल वालों ने बाकी सारे कपड़े और सामान रखवा लिए हैं। पूरे दिन काम और सुबह-शाम पत्नी दीपू को घूमाने अलग से जाना पड़ता है। ससुर बाबूलाल घर वालों पर ऐसा मुकदमा करने की धमकी देते हैं कि सात पीढ़ी तक भी समझ नहीं आएगा।

3 साल से ससुराल वालों ने कमाने के लिए जाने भी नहीं दिया

मूलचंद ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है की 3 साल से ससुराल वालों ने ना तो एक रुपये दिया है और ना ही कहीं कमाने जाने देते हैं। खुद के खर्च के पैसे भी मां और भाइयों से ही लेने पड़ते हैं। अब इस तरह का  जीवन और नहीं जीना चाहता। इसलिए हमेशा के लिए जा रहा हूं। युवक के बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने युवक की सास, ससुर, साली और परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें-राजस्थान की अनोखी घटना: शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे परिजन, अचानक पहुंची हजारों मधुमक्खियां