जयपुर। आवारा कुत्तों का खौफ पूरे राज्य में बढ़ता जा रहा है। अब राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में 6 साल के मासूम बच्चे को  कुत्तों  के झुंड ने हमला करके मार डाला। घटना के वक्त बच्चा घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। रास्ते में आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया। उसी उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना का राज्य के मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है और एसपी चित्तौड़गढ़ से रिपोर्ट तलब की है।

कुत्तों से बचने के लिए बच्चे ने की भागने की कोशिश, नहीं हुआ सफल
चित्तौड़गढ़ के जनपद के पारसोली थाना अंतर्गत बेंगू तहसील के पारसोली गांव से 6 साल का बच्चा आयुष सोमवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में उस पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। उसके शरीर को नोच-नोच के लहूलुहान कर दिया। आयुष ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन भाग नहीं पाया। गांव के लोगों ने देखा तो कुत्तों के झुंड से बच्चे को छुड़ाया। उसे गंभीरावस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। 

बच्चे नेअस्पताल में तोड़ा दम
पारसोली थाने के एस आई प्रेम सिंह खंगारोत ने बताया कि बच्चा ने वहां से भागने की कोशिश की थी, लेकिन भाग नहीं पाया। घरवाले उसे लेकर पास के अस्पताल  गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया।

राज्य मानवाधिकार आयोग ने एसपी से तलब की रिपोर्ट
राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने घटना का संज्ञान में लिया है। आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष न्यायमूर्ति रामचंद झाला ने  एसपी चित्तौड़गढ़ को आवारा कुत्तों के हमले से संबंधित अब तक की घटनाओं और उन पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है। साथ ही आवारा कुत्तों पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर क्या एक्शन लिया गया। इधर कुछ दिनों में आवारा कुत्तों के हमले से राजस्थान में कई बच्चों की मौत हो चुकी है। जिससे दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें.....
Goa Village Holi: यहां हाेती है आग की होली, अंगारों के नीचे दौड़ते हैं Newly married couples, ये हैं मान्यताएं