राजस्थान में सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले एक बड़े गुरुजी ने तो वाकई में कमाल कर दिया। बच्चों को झांसा देकर कई बीघे के अपने फार्म हाउस में खड़ी फसल कटवा ली। मजे की बात यह है कि फसल काटने वाले बच्चे उन्हीं के स्कूल में पढ़ते हैं।
चूरू। राजस्थान में सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले एक बड़े गुरुजी ने तो वाकई में कमाल कर दिया। बच्चों को झांसा देकर कई बीघे के अपने फार्म हाउस में खड़ी फसल कटवा ली। मजे की बात यह है कि फसल काटने वाले बच्चे उन्हीं के स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने बच्चाें को एग्जाम में अच्छे नम्बर देने का झांसा दिया था। कहा था कि टेंशन मत लो, अच्छे नम्बर दूंगा। उधर, धूप में फसल काटकर बच्चे हलकान हुए। कई तो बीमार हो गए तो पूरा मामला खुलकर बच्चों के परिवार के सामने आ गया।
गुरुजी की करतूत से नाराज हुए परिजन
परिजन गुरुजी की इस करतूत से नाराज हो गए और कार्रवाई का दबाव बनाने लगे। दबाव में गुरुजी को एपीओ कर दिया गया। पर परिजन गुरुजी के सस्पेंशन से कम पर मानने को तैयार ही नही हैं। परिजनों का विरोध जारी है। मामले को सुनने वाले भी हैरत में हैं। इलाके में गुरुजी के इस कारनामे की खूब चर्चा है। मामला राजस्थान के चुरू जिले का है।
12वीं कक्षा के बच्चों को बना दिया किसान
हम जिस स्कूल के गुरुजी के कारनामों की चर्चा कर रहे हैं। वह चूरू जिले में सरदार शहर कस्बे के रूपलीसर गांव में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाते है। दरअसल, गुरुजी स्कूल के प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। उनका नाम राधेश्याम है। उन्होंने ही 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को किसान बना दिया। वह बच्चों को लेकर अपने फार्म हाउस गए। उन्हें फसल काटने के बदले रुपये देने और बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर देने की बात कही।
गुरुजी पर कड़ी कारवाई की तैयारी
बच्चे भी गुरुजी के झांसे में आ गए और कई बीघे में खड़ी फसल काट डाली। बच्चे जब घर पहुंचे तो बीमार हो गए। परिजनों को पता चला कि गुरुजी ने बच्चों को पढ़ाने के बजाए, उनसे खेती किसानी का काम कराया। बच्चों से फसल कटाई गई, तो परिजनों ने स्कूल पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया। पहले तो गुरुजी इसे खारिज करते रहें। पर दबाव बढ़ा तो कहा कि मेरे स्कूल के बच्चे हैं, सब मैनेज कर लूंगा। बच्चों को भी खुश कर दूंगा, टेंशन मत लो। शिक्षा महकमे तक मामला पहुंच तो गुरुजी को किनारे लगाया गया। बच्चों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अब शिक्षा महकमा गुरुजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
ये भी पढें-24 साल की घूंघट वाली लड़की के क्राइम सुन गैंगस्टर्स के भी छूट जाएंगे पसीने, सालभर से थी मोस्ट वान्टेड
Last Updated Sep 21, 2023, 12:14 PM IST