राजस्थान के अलवर में दो साल पहले जिस पहलू खान की गौ तस्करी में भीड़ में पीट-पीट कर हत्या कर दी। अब राजस्थान की पुलिस ने उसी के खिलाफ चार्जशीट दालिल कर दी है। इस चार्जशीट में पहलू खान के बेटे का भी नाम शामिल है। फिलहाल इस मामले में राजस्थान पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। जबकि पहलू खान को मरे हुए दो साल से ज्यादा का वक्त हो गया है।

दो साल पहले राजस्थान के अलवर में भीड़ ने दो गो तस्करों को पकड़ा था। भीड़ ने इन गो तस्करों को काफी पीटा था और इसके बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। इसके बाद ये मामला काफी सुर्खियों में आया था। सोशल मीडिया में राजस्थान और केन्द्र सरकार के खिलाफ माहौल बनाया गया था। पहलू खान अलवर और उसके आसपास के इलाकों में गायों को पकड़कर गौ तस्करी करता था।

पहलू खान गौ मांस के साथ ही खालों का भी कारोबार करता था। लेकिन दो साल पहले जब वह अपने बेटों के साथ गाड़ी में गायों को ले जा रहा था तो तब गौ रक्षकों ने उसे पकड़ लिया और उसके काफी पीटा। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। हालांकि इस घटना के दौरान उसके बेटे बच गए। लेकिन अब राजस्थान पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। उसमें पहलू खान का भी नाम है। इसके साथ ही इस चार्जशीट में उनके दोनों बेटे और उस ट्रंक के मालिक का नाम भी शामिल है।

इस चार्जशीट में राजस्थान के गोजातीय पशु (वध निषेध और अस्थायी प्रवासन या निर्यात पर प्रतिबंध) अधिनियम, 1995 और नियम, 1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत पहलू खान का नाम शामिल किया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चार्जशीट राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के तैयार की गयी है।

अलवर के बहरोर थाने में एफआईआर नंबर 253/17 में पहलू खान और उनके दोनों बेटे इरशाद और आरिफ के खिलाफ आरबीए एक्ट के तहत आरोप तय किए गए हैं। अब इस बारे में बीजेपी का कहना है कि अब ये बात साफ हो गयी है कि जिस पहलू खान को निर्दोष बताया जा रहा था। वह दोषी था। ये चार्जशीट में नाम आने से साफ हो गया है।