कोटा। राजस्थान के गवर्नमेंट स्कूल से धर्म परिवर्तन और लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसकी शिकायत मंत्री मदन दिलावर से की गई थी। यह सूचना मिलने पर मंत्री खुद सीधे स्कूल जा पहुंचे। स्कूल के दस्तावेज खंगाले तो उनसे की गई शिकायत की बातें सही निकली। बहरहाल, मामले की जांच के बाद 3 टीचर्स को निलंबित कर दिया गया है। पूरा मामला राजस्थान के कोटा जिल के एक सरकारी स्कूल का है।

स्कूल में छात्राओं के दस्तावेजों से छेड़छाड़

जानकारी के अनुसार, कोटा जिले के ग्रामीण इलाके में एक सरकारी स्कूल चलता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल में धर्मपरिवर्तन का खेल खेला जा रहा था। इसकी शिकायत प्रदेश के शिक्षा विभाग के आला अफसरों से की गई थी। फिर मंत्री मदन दिलावर को यह जानकारी दी गई कि स्कूल में छात्राओं के कागजातों से छेड़छाड़ की गई है।

एससी, एसटी और अन्य वर्ग से ताल्लुक रखती हैं छात्राएं

यह भी पता चला है कि स्कूल की जिन छात्राओं के दस्तावेजों से छेड़छाड़ की गई है। वह एससी, एसटी और अन्य जातियों से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे वर्ग से आने वाली छात्राओं के दस्तावेजों में धर्म के स्थान पर मुस्लिम दर्ज किया जा रहा है, जबकि इसके उलट वह छात्राएं हिंदू हैं। इसी मामले की पूरी रिपोर्ट मंत्री को भेजी गई।

तीन टीचर सस्पेंड

शिकायत की जांच के बाद पूरा मामला सही पाया गया। स्कूल के दस्तावेजों में हिंदू छात्राओं के धर्म के कॉलम से छेड़छाड़ की गई। जांच में सच्चाई सामने आने के बाद मंत्री मदन दिलावर ने दो टीचर मिजा मुजाहिद और फिरोज खान को सस्पेंड कर दिया। बाद में स्कूल में कार्यरत लेडी टीचर शबाना को भी सस्पेंड किया गया। बहरहाल, स्कूल के अन्य स्टॉफ के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

ये भी पढें-राजस्थान: गांव के लड़के पास यूएस आर्मी की डिटेल, बड़े-बड़े बैंकों के रिकॉर्ड, ऐसे बेच कर रहा था कमाई...