राजनाथ ने जवानों के साथ-साथ उनके परिवारों के साथ भी समय बिताया। शस्त्र पूजा के बाद कैंप में लगी हथियारों की प्रदर्शनी भी देखी। 

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्‍थान के बीकानेर स्थित सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों के साथ दशहरा मनाया। विजयादशमी के अवसर पर उन्होंने बल के बीकानेर स्थित मुख्यालय में शस्‍त्र पूजन किया। राजनाथ दो दिवसीय राजस्‍थान के बीकानेर दौरे पर पहुंचे हैं।

राजनाथ के साथ बीएसएफ के महानिदेशक आरके मिश्रा भी बीकानेर पहुंचे। राजनाथ ने जवानों के साथ समय बिताया। उन्होंने बीएसएफ शस्त्र पूजा के बाद कैंप में लगी हथियारों की प्रदर्शनी को भी देखा। 

Scroll to load tweet…

"

शस्त्र पूजन के बाद जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'देश की जनता का आप पर भरोसा है। आप बलिदान देकर देश की रक्षा करते हैं। हमारे जवानों से पाकिस्तान रेंजर्स तक भी डरते हैं। जवान राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए हमेशा तैनात रहते हैं।' राजनाथ कैंप में कुछ जवानों के परिजनों से मिलने भी पहुंचे। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह दिखा। वह गृहमंत्री के साथ सेल्फी लेते नजर आए। 

एक दिन पहले केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर ने महाराष्ट्र के नक्सल गढ़चिरौली जिले के अहेरी में सीआरपीएफ की 37वीं बटालियन के जवानों के साथ विजयादशमी मनाई। इस अवसर पर उन्होंने शस्त्रपूजन किया। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…