रक्षाबंधन के इस पावन मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

 


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोटी बच्चियों और स्कूली छात्राओं ने राखी बांधी और उनकी और देश की सलामती की दुआ की।

 


आज के पवित्र दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही हैं और उनके लिए मंगल कामना कर रही हैं। 


इस पर्व पर लोग जाति और धर्म के भेद-भाव को भूलकर एक इंसान दूसरे इंसान को रक्षा का वचन देता है और रक्षा सूत्र में बंध जाता है।


इस बार का रक्षाबंधन बहुत शुभ है क्योकि पिछले चार साल से यह भद्रा नक्षत्र में पड़ता था लेकिन इस बार भद्रा नहीं लगा है। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 7.43 से दोपहर 12.28 बजे तक और दोपहर बाद 2 से 4 तक रहेगा।