नेशनल डेस्क। अयोध्या में एक तरफ भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है,तो दूसरी तरफ शहर के धन्नीपुर में बन रही मस्जिद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मस्जिद 'मोहम्मद बिन अबुल्ला के चेयरपर्सन हाजी अरफात शेख ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि ये मस्जिद ताजमहल से भी ज्यादा सुंदर होगी। यहां पर लोग दुआ करने के साथ दवा भी ले सकेंगे। गौरतलब है, धन्नीपुर स्थित ये मस्जिद अयोध्या से 25 किलोमीटर दूर स्थित है।

मस्जिद में मिलेगा शाकाहारी भोजन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मस्जिद में शाकाहारी लंगर की व्यवस्था होगी। ये पहली ऐसी मस्जिद होगी जहां सभी समुदाय के लोग आ सकेंगे और 5000 लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे। इसके साथ ही मस्जिद में 500 बेड वाला कैंसर अस्पताल तैयार किया जाएगा। जिससे प्रदेश के भी कैंसर मरीज को दूसरे राज्यों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। मस्जिद में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज भी होंगे। मानवता के आधार पर मस्जिद के नजदीक कई तरह की सुविधा होगी। ये पर्यटन स्थल भी होगा। वहीं हाजी अरफात शेख ने कहा कि मस्जिद में कुल पांच मीनारें बनाई जाएंगी। जो इस्लाम के 5 स्तंभों का प्रतीक होंगी। 

दान के लिए QR कोड व्यवस्था

वहीं मस्जिद में बड़े-बड़े फव्वारे लगाए जाएंगे। ये दुनिया की सबसे सुंदर मस्जिदों में शुमार होगी। अफरात शेख ने कहा कि मस्जिद के लिए दान दान पर्यटक क्यूआर कोड के जरिए कर सकेंगे। वहीं मस्जिद का शिलान्यास फरवरी महीने में हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद बिन अबदुल्ला मस्जिद की आधारशिला मक्का स्थित पाक मस्जिद के इमाम आ सकते है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारी बयान सामने नहीं आया है। 

ये भी पढ़ें- रामभक्तों के लिए आसान होगा अयोध्या का सफर, रेलवे चलाएगा एक हजार ट्रेनें, जानें क्या होगा रूट