अयोध्या। आगामी 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। उसके पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर आई है। इंडिगो ने अयोध्या व मुंबई के बीच सीधी उड़ान की घोषणा की है। साफ है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देश की आर्थिक राजधानी से आमंत्रित हस्तियां विमान के जरिए सीधे अयोध्या एयरपोर्ट पर उतर सकेंगी। 

6 जनवरी से कॉमर्शियल फ्लाइट

इसके पहले इंडिगो दिल्ली और अहमदाबाद से अयोध्या की सीधी उड़ान की घोषणा कर चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसम्बर को अयोध्या एयरपोर्ट की शुरुआत करेंगे। उस दिन उद्घाटन फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। 6 जनवरी से एयरपोर्ट पर कॉमर्शियल उड़ाने शुरु हो जाएंगी। कॉमर्शियल उड़ाने शुरु होने से देश-विदेश से श्रद्धालु सीधे अयोध्या पहुंच सकेंगे। इसका सीधा फायदा रामनगरी को मिलेगा। 

क्या कहते हैं मंडलायुक्त?

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने के साथ ही अयोध्या से दिल्ली व अहमदाबाद की फ़्लाइट कनेक्टिविटी की घोषणा की गई थी। उसके बाद अब इंडिगो ने मुंबई और अयोध्या के बीच 15 जनवरी 2024 से सीधी उड़ान की घोषणा की है। इससे आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा

आपको बता दें कि 6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी से अहमदाबाद से अयोध्या तक कॉमर्शियल फ्लाइट की घोषणा हुई थी। इंडिगो के ग्लोबल सेल्स मैनेजर विनय मल्होत्रा ने बताया कि  दिल्ली और अहमदाबाद के अलावा अयोध्या और मुंबई के बीच सीधी उड़ान से पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढें-लोकसभा चुनाव-रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह...उधर स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा-हिंदू एक धोखा, क्या होग...