नई दिल्ली: देश की मुस्लिम बहुल सीटों पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच बीजेपी के लिए प्रचार करने की योजना बना रहा है। इस संगठन का ध्यान खास तौर पर पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश की 120 मुस्लिम बहुल सीटों पर रहेगा। 

इन सीटों पर मुस्लिम वोटरों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसके लिए यह संगठन छोटी छोटी टीमें बनाकर लोगों से मिलेगा और उन्हें बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए समझाएगा। 
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की टीमें मदरसों और मजारों पर जाकर लोगों से मुलाकात करेगी। 

यह संगठन ना केवल चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेगा बल्कि अयोध्या में राम मंदिर बनवाने की मुहिम का समर्थन भी करेगा। 

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच बीजेपी के अल्पसंख्यक सेल के साथ मिलकर चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेगा। 

पिछले दिनों बीजेपी के संगठन महामंत्री रामलाल के साथ मीटिंग में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के नेताओं को कहा गया था कि वे मुस्लिम समुदाय में यह प्रचार करें कि बीजेपी उनके खिलाफ नहीं है। इसकी बजाय बीजेपी उन्हें सभी के समान नागरिक मानती है और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती। 

मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजल ने कहा कि बीजेपी के अल्पसंख्यक सेल के साथ हम काम करेंगे। खासतौर पर पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी की लगभग 120 सीटों पर मुस्लिम मंच बीजेपी के समर्थन में काम करेगा, जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है।