दिल्ली पुलिस को खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला है और राजधानी में आज व्यापक प्रदर्शनों की आशंका जताई गई है। दो दिन पहले ही राजधानी के कई इलाकों में इस कानून को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे और प्रदर्शनकारियों ने सरकारी गाड़ियों और संपत्ति को आग के हवाले कर दिया था। दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के मददेनजर पुलिस ने पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क साधा है।
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज दिल्ली में जबरदस्त प्रदर्शन होने की आशंका जताई गई है। दिल्ली पुलिस को इसके लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी जवानों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। माना जा रहा है कि जुम्मे की नमाज के बाद इसके खिलाफ प्रदर्शन तेज हो सकते हैं। लिहाजा दिल्ली पुलिस को तैयार रहने को कहा गया है। दिल्ली में जगह जगह बेरीकेटिंग की गई है और मेट्रो स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
दिल्ली पुलिस को खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला है और राजधानी में आज व्यापक प्रदर्शनों की आशंका जताई गई है। दो दिन पहले ही राजधानी के कई इलाकों में इस कानून को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे और प्रदर्शनकारियों ने सरकारी गाड़ियों और संपत्ति को आग के हवाले कर दिया था। दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के मददेनजर पुलिस ने पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क साधा है। एजेंसियों ने जो इनपुट दिए हैं उसके मुताबिक आज प्रदर्शनकारी एक साथ 40 से ज्यादा मोर्च खुल सकते हैं,जो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है।
हालांकि पुलिस के साथ ही केन्द्रीय सुरक्षा बलों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। एजेंसियों का मानना है कि दिल्ली के हालात बिगड़ सकते हैं। दिल्ली में भीड़ को भड़काने के लिए कई संगठन सक्रिय हैं जो प्रदर्शन की आड़ में आगजनी और दंगा भड़का सकते हैं। इसके लिए एजेंसियों का कहना है कि इंडियन मुजाहिदीन और सिमी से जुड़े कट्टरपंथी मॉड्यूल तैयारी इस प्रदर्शनकारियों में शामिल हो चुके हैं।
जो सरकारी संपत्ति के साथ ही आम लोगों भी निशाना बना सकते हैं। दिल्ली के साथ ही उससे सटे सीमावर्ती हिस्सों में इस तरह के प्रदर्शनों की आशंका है। लिहाजा दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से यूपी और हरियाणा के सीमावर्ती जिलों के कप्तान और कमिश्नर से बातचीत कर शांति बनाए रखने में मदद मांगी है। माना जा रहा है कि यूपी और हरियाणा से लोग दिल्ली में प्रदर्शन के लिए आ सकते हैं और राजधानी में आगजनी कर सकते हैं।
उधर पुलिस के साइबर सेल ने भी आज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ताकि कोई भी अफवाह हिंसक रूप न ले सके, सोशल मीडिया अकाउंट्स पर निगरानी पर रखी है, जो अफवाहें फैलाने में लगे हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस के सभी जवानों और अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें अलर्ट पर रखा गया है।
Last Updated Dec 20, 2019, 8:44 AM IST