फिलहाल मंगलवार तक कुमारस्वामी सरकार पर कोई खतरा नहीं है। राज्य में कांग्रेस के 11 और जेडीएस के तीन विधायकों ने शनिवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। इन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है। जबकि विधानसभा अध्यक्ष सोमवार तक सरकारी अवकाश पर हैं। लिहाजा उन्होंने मंगलवार को विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करने की बात कही है।
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडी-एस के इस्तीफा देने वाले 14 विधायक भारतीय जनता पार्टी शासित महाराष्ट्र के मुंबई में पहुंच गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये विधायक मंगलवार तक यहां पर रहेंगे। क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार तक इस पर फैसला करने की बात कही है। लिहाजा विधायकों के सेफ जोन में रखकर बीजेपी भी राज्य में सरकार बनाने की तैयारी में है। फिलहाल मंगलवार तक कुमारस्वामी सरकार पर कोई खतरा नहीं है।
राज्य में कांग्रेस के 11 और जेडीएस के तीन विधायकों ने शनिवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। इन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है। जबकि विधानसभा अध्यक्ष सोमवार तक सरकारी अवकाश पर हैं। लिहाजा उन्होंने मंगलवार को विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करने की बात कही है।
उधर बीजेपी भी कर्नाटक में राजनीतिक उथल पुथल के बीच सरकार बनाने की संभावनाओं को देख रही है। क्योंकि अगर इन 14 विधायकों के इस्तीफे मंजूर हो जाते हैं तो कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ जाएगी। बीजेपी इसे राज्य में सत्ता में वापसी का अवसर मान रही है।
शनिवार को जिन 14 विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को दिए हैं उसमें एच विश्वनाथ (जेडीएस), नारायण गौड़ा(जेडीएस), गोपालिया(जेडीएस), महेश कुमथल्ली (कांग्रेस), बीसी पाटिल (कांग्रेस), रमेश जारकीहोली (कांग्रेस), शिवराम हेब्बर (कांग्रेस), नारायण गौड़ा (जेडीए, एसटी सोमशेखर (कांग्रेस), मुनिरत्न (कांग्रेस) ), प्रताप गौड़ा (कांग्रेस) और बैराठी बसवराज (कांग्रेस) के विधायक हैं।
उधर बीजेपी विधायकों को पीछे से मदद कर रही है। लिहाजा इस विधायकों को बीजेपी शासित राज्य महाराष्ट्र के मुंबई में भेज दिया गया है। सभी विधायक मुंबई के सोफिटेल होटल में ठहरे हुए हैं। राज्य में सरकार पर बढ़ते संकट को देखते हुए कांग्रेस के महासचिव और राज्य के प्रभारी केसी वेणुगोपाल बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। जबकि कुमारस्वामी आज बेंगलुरू पहुंच जाएंगे।
Last Updated Jul 7, 2019, 10:30 AM IST