दुबई के शाह और प्रधानमंत्री की पिछले दिनों विदेश भागी पत्नी हया के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों के बीचे पिछले एक साल से अच्छे रिश्ते नहीं थे। क्योंकि पिछले साल जब शेख मोहम्मद की बेटी शेख़ा लतीफ़ा ने देश से भागने की कोशिश की थी तो उसके बाद से ही हया औऱ शाह के बीच रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गयी थी। हया शाह की छठीं पत्नी है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पिछले साल शेख की बेटी लतीफा दुबई से भाग गयी थी और उसे भारतीय कोस्ट गार्ड ने भारतीय जल सीमा के भीतर एक नाव से पकड़ा था। इस मामले में दुबई की सरकार ने भारतीय सरकार से संपर्क साधा था। लिहाजा बाद में लतीफा को दुबई की सरकार को सौंप दिया गया।

हालांकि लतीफा इसी बीच एक वीडियो शूट किया और जिसमें राजकुमारी शेख़ा लतीफ़ा दावा किया था कि शाही परिवार में आज़ादी से अपनी पसंद चुनने का अधिकार नहीं है और बहुत सारी बंदिशें लगाई जाती हैं। लतीफ़ा समुद्र के रास्ते दुबई से भागी थी और इसमें इसकी मदद फ्रांस के अधिकारी ने की थी

लतीफा प्रकरण के बाद शाह और हया के बीच वैचारिक तौर पर मतभेद शुरू हो गए थे और उसने शाह पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया। खास तौर से व्यकितगत आजादी के लिए। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि दुबई वापस जाने के बाद लतीफा को किसी ने देखा नहीं है।

गौरतलब है कि हया अपने साथ अपने दोनों बच्चों को लेकर भागी। इन बच्चों का नाम शेख़ ज़ायद और शेख़ा अल जलिला बताया गया है और साथ ही वह करीब 271 करोड़ रुपये भी अपने साथ लेकर भागी है। फिलहाल रिपोर्टस के मुताबिक हया लंदन के केनसिंगटन पैलेस में कही रह रही है। यही नहीं वह ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेने के फिराक में है। इसके साथ ही वह शाह से तलाक भी ले सकती है।