नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। देश में कोरोना के नए केस और मौत के मामले में सितंबर के मध्‍य से ही कमी देखी जाने लगी थी लेकिन इसका असर अक्टूबर में देखने को मिल रहा है। फिलहाल देश में एक दिन पहले ही कोरोना के मामले 46 हजार के करीब आए हैं।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को देश में कोरोना के 46,964 नए मामले सामने आए हैं और राहत की खबर ये है कि देश में कोरोना के मामलों में भारत में कोरोना के मामलों में 30 फीसदी कमी देखी गई है। जबकि सितंबर में देश में कोरोना पीक पर था और रोजाना कोरोना के मामले 90 हजार से ज्यादा आ रहे थे। तब माना जा रहा था कि देश में कोरोना के रोजाना मामले 1 लाख के पार होंगे। फिलहाल अक्‍टूबर में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18.3 लाख केस सामने आए हैं  जबकि सितंबर में यह संख्‍या 26.2 लाख थी। इसके अलावा देश में देश में 19.9 लाख मामले आए थे। इसके साथ ही देश में अक्‍टूबर में करीब 23,500 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई और सितंबर के मुकाबले ये 29 फीसदी कम थी।  

वहीं सितंबर में देश में 33,255 और अगस्‍त में 28,859 लोगों की मौत कोविड 19  के कारण हुई थी। देश में पिछले 24 घंटे के  दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 46,964 नए मामले सामने आए हैं और  इसके बाद देश मेंकोरोना की बढ़कर 81,85,083 हो गई है।  वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आ रही है और पिछले 24 घंटे में 470 लोगों की मौत हुई है। इन मौतों के बाद देश में कोरोना से मरने वालों का आंकडा़ बढ़कर 1,22,111 हो गया है। इसके अलावा अब तक देश में 74,91,513 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अभी 5,70,458 लोग संक्रमित हैं।