आज 26 जनवरी को एक बार फिर दिल्ली के राजपथ से भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखा रहा है. पीएम मोदी ने आज सबसे पहले अमर जवान शहीद में शहीदों के श्रद्धासुमन अर्पित किए. राष्ट्रपति से झंडा फहरा कर आज के गणतंत्र कार्यक्रम की शुरूआत की.
आज 26 जनवरी को एक बार फिर दिल्ली के राजपथ से भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखा रहा है. पीएम मोदी ने आज सबसे पहले अमर जवान शहीद में शहीदों के श्रद्धासुमन अर्पित किए. राष्ट्रपति से झंडा फहरा कर आज के गणतंत्र कार्यक्रम की शुरूआत की.
आज परेड में भारत अपने सभी आधुनिक हथियार दिखाई जा रही है.देश के विविधता में एकता की झलक भी लोगों को देखने को मिलेगी.
इस गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर पहली बार एम777 ए टू अल्ट्रा लाइट होइटसर तोप देखी जाएगी. सरफेस माइन क्लीयरिंग सिस्टम, K9 वज्र टैंक और कम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दिखाई देगी.
इसी के साथ अर्जुन आर्म रिपेयर व्हीकल भी इस बार की परेड का हिस्सा होंगी. हथियारों की ताकत दिखाने के बाद तीनों सेना के जवान अपना जौहर दिखाएंगे.
इस बार परेड में 16 मार्चिंग दस्ते शामिल होंगे. इसमें सेना, अर्ध सैनिक बल, दिल्ली पुलिस और एनसीसी के जवान भी शामिल होंगे.
Last Updated Jan 26, 2019, 10:53 AM IST