वारदात की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी की चीफ और मेवात की एसपी नाजनीन भसीन ने निशु नाम के आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस दो अन्य आरोपियों पंकज और मनीष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक एक आरोपी पंकज सेना का जवान है।

Image may contain: 1 person

Image may contain: 1 person, smiling
निशू के अलावा गिरफ्तार दो अन्य लोगों में डॉ संजीव शामिल है जिसने वारदात के बाद सबसे पहले युवती को देखा था। दूसरा आरोपी दीनदयाल गिरफ्तार हुआ है जिसके कमरे में दुष्कर्म का आरोप है।


बता दें कि रेवाड़ी की रहने वाली सीबीएसई टॉपर छात्रा को बीते बुधवार को पड़ोसी महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में एक बस स्टॉप से अगवा कर लिया गया था। आरोपी उसे झज्जर जिले की सीमा में ले गए थे जहां उसके साथ गैंगरेप किया था। राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हो चुकी छात्रा कोचिंग के लिए जा रही थी। इस दौरान मुख्य आरोपियों ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ पिला दिया था।


छात्रा की दरिंदी से खबर के मीडिया में आते ही, हरियाणा सरकार पर चौतरफा दबाव पड़ा। सीएम पंजाब में अपना कार्यक्रम छोड़ चंडीगढ़ लौटे। डीजीपी बीएस संधू को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए गए। 


मामले में त्वरित कार्रवाई में विफल रहने का आरोप झेल रहे रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल को हटा दिया गया। दुग्गल की जगह पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा को रेवाड़ी जिले का कमान दिया जा रहा है।


पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया था कि उनकी शिकायत पर पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की और रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़ जिलों की पुलिस के बीच वारदात की जगह को लेकर विवाद की वजह से कार्रवाई में देरी हुई।