बिहार में आज 8 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इन सीटों में पटना साहिब भी शामिल है। यहां कई बड़े नेताओं अपने मत का प्रयोग किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मतदान किया। 

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार में पटना में वोट डालने आए आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव उस समय विवाद में घिर गए जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने एक चैनल के कैमरामैन की पिटाई कर दी। आरोप है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के सिक्योरिटी गार्ड ने कैमरापर्सन के साथ बदसलूकी और मारपीट की। इससे पहले, पोलिंग बूथ के बाहर हुए हंगामे में तेज प्रताप की एक कार का शीशा भी टूट गया। बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ई-रिक्शे से वोट करने पहुंचे थे। उनके वोट देने के  बाद कार से लौटते समय हुई अफरातफरी में एक कैमरामैन का पैर गाड़ी के पहिये के नीचे आ गया। 

Scroll to load tweet…

आरोप है कि जब कैमरामैन का पैर गाड़ी के नीचे आया तो उसने अपने कैमरे से गाड़ी के शीशे पर मारा। इस दौरान गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मियों ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की। 

कैमरामैन का नाम रंजन राही बताया जा रहा है। राही ने तेज प्रताप के गार्डों पर उन्हें अपशब्द कहने का भी आरोप लगाया है। हालांकि तेज प्रताप ने इसके लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है। तेज प्रताप यादव ने कहा, 'यह मीडिया के लोगों की गलती थी। मेरे बाउंसरों ने कुछ भी गलत नहीं किया। मैं वोट डालकर बाहर आ रहा था, तभी एक फोटोग्राफर ने मेरी कार की विंडस्क्रीन तोड़ दी। हमारे ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। मैंने इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। यह मेरी हत्या की साजिश है।' 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

बिहार में आज 8 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इन सीटों में पटना साहिब भी शामिल है। यहां कई बड़े नेताओं अपने मत का प्रयोग किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मतदान किया।