पटना। राष्ट्रीय जनता दल ने जनता दल यूनाइटेड से निकाले गएप्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है। लेकिन उधर प्रशांत किशोर ने कहा कि वह अगले महीने 11 फरवरी के बाद अपनी भविष्य की योजनाओं की घोषणा करेंगे और तब तक कुछ नहीं कहेंगे।

राजद नेता तेजप्रताप यादव ने प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है। हालांकि चर्चा ये भी चल रही है कि प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन फिलहाल उन्हों ने वर्तमान की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह फरवरी के बाद अपनी योजनाओं की घोषणा करेंगे। राजद नेता तेज  प्रताप ने कहा कि प्रशांत किशोर चाहे तो राजद में शामिल हो सकते हैं।

बुधवार को ही जनता दल (यू) ने  प्रशांत किशोर और पवन के वर्मा को बुधवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। पटना  में तेज प्रताप यादव ने  कहा कि प्रशांत किशोर हमारे पास आ सकते हैं और आरजेडी में उनका स्वागत है। नीतीश कुमार की जेडीयू ने शुरू से ही लोगों को प्रताड़ित और प्रताड़ित किया है। उन्होंने वास्तव में प्रशांत किशोर का इस्तेमाल किया है।

वहीं प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली पार्टी के नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के बारे में बार-बार सवाल उठा रहे थे। वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा के साथ जदयू के गठबंधन पर भी सवाल उठाया था, जबकि किशोर ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर नीतीश कुमार पर सवाल उठाए थे।

क्योंकि इस कानून के लिए समर्थन देने का फैसला नीतीश कुमार ने ही किया था।  उधर प्रशांत किशोर ने कहा कि वह अगले महीने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करेंगे। पीके ने कहा कि वह औपचारिक रूप से 11 फरवरी को पटना (बिहार) में भविष्य के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बात करेंगे और तब तक मैं किसी से बात नहीं करूंगा