सारनाथ एक्सप्रेस में आधी रात को डकैती, लाखों की लूट

सूचना मिलते ही जीआरपी तथा सिविल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित रेवती, दोकटी हल्दी थाना की पुलिस भी पहुंच गई और दबिश दी गई किन्तु अपराधी पहले ही चकमा देकर निकल चुके थे। सुबह होते ही जीआरपी बलिया द्वारा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। 

| Published : Dec 31 2018, 11:37 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

बलिया—उत्तर प्रदेश के बलिया में रेवती रेलवे स्टेशन के पूरब आउटरडोर सिग्‍नल के समीप डाउन सारनाथ दुर्ग छपरा एक्सप्रेस ट्रेन में हाकी डंडा से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने बोगी संख्या एस 12 में सवार आधा दर्जन यात्रियों को लूट लिया। विरोध करने पर एक यात्री को हाकी से सिर पर वार कर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी तथा सिविल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित रेवती, दोकटी हल्दी थाना की पुलिस भी पहुंच गई और दबिश दी गई किन्तु अपराधी पहले ही चकमा देकर निकल चुके थे। सुबह होते ही जीआरपी बलिया द्वारा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। ट्रेन में सवार स्कार्ट, ड्राइवर अथवा गार्ड किसी को घटना की जानकारी नही हो पाई। छपरा पहुंचने से पूर्व यात्रियों ने स्कार्ट के जवानों को घटना के बाबत बताया।
 

Related Video