कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय पहुंच गए हैं। वाड्रा के पिछले हफ्ते बृहस्पतिवार को मनी लांड्रिंग और बेनामी संपत्ति मामलों में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया था। उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए सोमवार को ईडी दफ्तर आने को कहा गया था। हालांकि वाड्रा बीमार होने की बात कहकर सोमवार को आने से मना किया और मंगलवार को आने की बात कही थी। 

हथियार सौदागर संजय भंडारी से रिश्तों को लेकर ईडी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रहा है। ईडी ने इसके लिए तीन अधिकारी नियुक्त किए हैं। हालांकि जांच अधिकारी राजीव शर्मा को हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि जांच प्रक्रिया लंबी खिंचने के चलते ये कार्रवाई की गई है। नई टीम को जांच जल्द से जल्द पूरी करने को कहा गया है। 

इससे पहले तीन जून को सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी थी। स्पेशल जज अरविंद कुमार ने उन्हें छह हफ्ते के लिए अमेरिका और नीदरलैंड जाने की अनुमति दी है। वाड्रा को अपना ट्रैवल शिड्यूल सौंपने को कहा है। हालांकि अदालत ने वाड्रा को साफ कहा है कि वह लंदन नहीं जाएंगे। 

इससे पहले बृहस्पतिवार को ईडी के सामने पेश होने से पहले वाड्रा ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक संदेश लिखा था। वाड्रा ने लिखा, 'परिवार का साथ, आत्म निर्धारण और सच पर विश्वास बुरे समय से निपटने में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बुरे और अच्छे दिन मेरे लिए दोनों एक समान हैं। स्वस्थ रहें और खुश रहें।'