पिछले महीने से लगातार प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ झेल रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी राबर्ट वाड्रा अब अपनी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा के नक्शेकदम पर चलने की तैयारी पर हैं।
पिछले महीने से लगातार प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ झेल रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी राबर्ट वाड्रा अब अपनी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा के नक्शेकदम पर चलने की तैयारी पर हैं। उनके सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट से ऐसा लगता है कि राबर्ट अब राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।
कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि वर्षों की सीख और अनुभव यूं बेकार नहीं जाना चाहिए और इसे बेहतर इस्तेमाल में लाया जाना चाहिए। हाल ही में राबर्ट की पत्नी और कांग्रेस महासचिव ने राबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की पूछताछ को एक राजनैतिक मुद्दा बताया था। लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वाड्रा भी राजनीति में आ सकते हैं। असल में वाड्रा ने फेसबुक में एक नया संदेश पोस्ट किया है और कयास लगाए जा रहे हैं, कि आने वाले समय में वह राजनीति में आ सकते हैं।
उन्होंने अपने संदेश में लिखा है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस से नाम हटने के बाद वह देशवासियों की सेवा में बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं। उन्होंने लिखा है, देश के विभिन्न हिस्सों में वर्षों और महीनों तक काम करते हुए मुझे उन लोगों के लिए खास कर यूपी में और अधिक काम करने का ऐहसास हुआ, जहां मेरी छोटी सी कोशिश बहुत से परिवर्तन कर सकती है। मैंने इन जगहों पर सच्चा प्यार, स्नेह और सम्मान प्राप्त किया जो मुझे बहुत विनम्रता पूर्वक मिला। वाड्रा अकसर प्रियंका गाधी के साथ अमेठी और रायबरेली जाते हैं और वहां पर वह लोगों से भी मिलते हैं।
लिहाजा अब प्रियंका की राजनीति में बढ़ती सक्रियता को देखते हुए वाड्रा भी आने वाले समय में राजनीति में आ सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों जब प्रियंका गांधी को कांग्रेस के महासचिव का दायित्व दिया था और उन्हें पद संभालना था तो उसी दिन वाड्रा को ईडी के कार्यालय में प्रियंका गांधी छोड़ने के लिए गयी थी। उसके बाद वाड्रा से पांचवी बार पूछताछ हो चुकी है। इसके साथ ही वाड्रा के खिलाफ ईडी कोर्ट में जयपुर में सुनवाई चल रही है।
Last Updated Feb 24, 2019, 12:16 PM IST