चंदन के बेशकीमती पेड़ काटकर ले गए बदमाश

 जिन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और चंदन के पेड़ आरी से काटकर ले गए. डर के कारण मैंने रात भर दरवाजा नहीं खोला. सुबह जब मैंने दरवाजे खोल तो चंदन के पेड़ गायब थे. जिसकी सूचना मैंने अपने बड़े अधिकारियों को दी है।
 

dhananjay Rai | Updated : Jan 19 2019, 12:55 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

पन्ना--पन्ना जिले की वन विभाग के लाख दावे खोखले साबित हो रहे हैं. जहां एक ओर वन विभाग पेड़ लगाने और वनों की रक्षा करने की बात कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पन्ना रेंज से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित संजय नर्सरी से बेशकीमती चंदन के पेड़ रातों-रात अज्ञात बदमाशों ने काट कर गायब कर दिया. चंदन के बेशकीमती पेड़ चोरी हो गए और वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा रह गया. चोरी के इस मामले को लेकर पन्ना संजय नर्सरी में कार्यरत चौकीदार ने बताया, ''रात में कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाश आए थे, जिन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और चंदन के पेड़ आरी से काटकर ले गए. डर के कारण मैंने रात भर दरवाजा नहीं खोला. सुबह जब मैंने दरवाजे खोल तो चंदन के पेड़ गायब थे. जिसकी सूचना मैंने अपने बड़े अधिकारियों को दी है।

Related Video