जब से श्रीलंका की रहने वाली एक 50 साल से कम उम्र की एक महिला ने अयप्पा मंदिर में प्रवेश पाने में सफल रही। जिसके बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाएं तेज हो गईं। इधर त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने सबरीमला मंदिर के मुख्य पुजारी से रजस्वला आयु वर्ग की दो महिलाओं बिंदू (42) और कनकदुर्गा (44) के दो जनवरी को प्रवेश के बाद मंदिर बंद करने तथा इसका शुद्धिकरण करने के उनके निर्णय के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।
तिरूवनंतपुरम--सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर फैली हिंसा की आग में इस समय केरल जल रहा है। राज्य में कई स्थानों पर तोड़फोड़ हिसां की खबरे आ रहीं है। हिंसा के आरोप में 1700 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तार किया गया है। केरल के कन्नूर जिले में बीजेपी सांसद वी मुरलीधरन के घर पर बम से हमला हुआ है। बीजेपी ने इस हमले का आरोप सत्तधारी सीपीआई (एम) के उपर गया है।
राज्य में जगह-जगह से भाजपा-आरएसएस और सत्तारूढ़ माकपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुई हैं। शुक्रवार की रात में सीपीआई (एम) के विधायक एएन शमसीर के घर पर भी बम से हमला हुआ। इसके अलावा पार्टी के जिला सचिव पी शशि के घर पर भी हमला हुआ।
सीपीआई (एम) का आरोप है कि यह हमला आरएसएस के कार्तकर्ताओं ने किया है। इससे पहले कन्नूर में ही सीपीआई (एम) कार्यकर्ता पर भी हमला हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने कन्नूर हिंसा मामले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जब से श्रीलंका की रहने वाली एक 50 साल से कम उम्र की एक महिला ने अयप्पा मंदिर में प्रवेश पाने में सफल रही। जिसके बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाएं तेज हो गईं।
इधर त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने सबरीमला मंदिर के मुख्य पुजारी से रजस्वला आयु वर्ग की दो महिलाओं बिंदू (42) और कनकदुर्गा (44) के दो जनवरी को प्रवेश के बाद मंदिर बंद करने तथा इसका शुद्धिकरण करने के उनके निर्णय के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कार्यालय में सूत्रों और पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि 47 वर्ष की श्रीलंकाई महिला शशिकला ने वास्तव में मंदिर में प्रवेश किया और पूजा की। दरअसल इस महिला ने दावा किया था कि पुलिस ने उसे वापस भेज दिया था और वह पूजा नहीं कर पाई।
पुलिस ने बाद में शशिकला और उनके पति सर्वणन के मंदिर में दर्शन से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी जारी किये। हालांकि यह साफ नहीं है कि क्या महिला गर्भगृह तक पहुंचने के लिये ‘‘पदीनेट्टमपदी’’ (पवित्र 18 सीढ़ियां) चढ़ी थी।
पुलिस ने बताया कि अब तक कम से कम 1718 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और हिंसक प्रदर्शनों के संबंध में 1108 मामले दर्ज किये गये हैं। बृहस्पतिवार को हिंदू समर्थक संगठनों ने सुबह से शाम तक हड़ताल का आह्वान किया था। उन्होंने बताया कि इस वक्त 1009 लोग एहतियातन हिरासत में हैं। पुलिस ने कहा कि 132 पुलिसकर्मियों और 10 मीडियाकर्मियों सहित 174 लोग हिेंसा में घायल हुए हैं।
Last Updated Jan 5, 2019, 10:35 AM IST