इंदौर से अपहृत बच्चे को पुलिस ने सागर से किया बरामद
Feb 12, 2019, 2:28 PM IST
इंदौर—मध्य प्रदेश के इंदौर से अपहृत बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। अपहृत 6 साल का अक्षत सागर के मालथौन थाना क्षेत्र की बड़ौदिया चौकी के पास बरामद किया गया। पुलिस की नाकाबंदी के कारण मोटर साइकिल सवार सागर झांसी हाईवे पर बच्चे को छोड़ कर भाग गए। बताया जा रहा कि किराना व्यवसाई रोहित जैन के बेटे का अपहरण करने के बाद 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी। अक्षत जैन के अपहरणकर्ता फिरौती की रकम से प्लॉट खरीदना चाहते थे। आरोपितों के पास पुलिस की गतिविधियों की जानकारी भी पहुंच रही थी। सोमवार को जैसे ही उनके पास सीसीटीवी फुटेज पहुंचे, एक बदमाश ने बच्चे से कहा- तेरे पिता ने रिपोर्ट लिखवा दी। अब रुपए देने पर ही छोड़ेंगे। पुलिस का दबाव बना तो बगैर फिरौती के ही छोड़कर भाग निकले। अक्षत को जैसे ही सागर पुलिस ने बरामद किया वह माता-पिता को याद कर रोने लगा। मेडिकल जांच के बाद टीआई तहजीब काजी उसे लेकर इंदौर रवाना हो गए।