पिछले कई दिनों से चर्चा में चल रहे साक्षी मिश्रा और अजितेश अब अपनी शादी को बरेली मे रजिस्ट्रर्ड करने की तैयारी में हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों ने रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि माहौल देख दोनों कभी भी बरेली सब रजिस्ट्रार ऑफिस में अपनी शादी रजिस्टर्ड कराने आ सकते हैं। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बरेली से विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने बरेली के ही रहने वाले अजितेश से प्रयागराज के एक मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया में एक विडियो वायरल किया। जिसमें साक्षी ने अपने पिता से जान का खतरा बताया। इसके बाद दोनों मीडिया की सुर्खियां बन गए थे।

इसके बाद दोनों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा के लिए अपील की थी। हाईकोर्ट ने दोनों को सुरक्षा देने के लिए यूपी पुलिस से कहा था। फिलहाल ये कहा जा रहा है कि दोनों दिल्ली में दिल्ली पुलिस और बरेली पुलिस की सुरक्षा में हैं।

फिलहाल अजितेश के पिता हरीश कुमार अपने परिवार के साथ बरेली लौट आए हैं और जल्द ही साक्षी और अजितेश भी बरेली वापस लौटेंगे। फिलहाल दोनों ने अपनी शादी को रजिस्ट्रर्ड कराने के लिए सब रजिस्ट्रार में आवेदन दिया है। ये आवेदन ऑनलाइन किया गया है।

असल में हाईकोर्ट ने भी दो महीने के दौरान शादी को रजिस्टर्ड कराने को कहा था। बरेली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बाद इज्जतनगर थाने के एक दरोगा और दो सिपाही दिल्ली में अजितेश-साक्षी की सुरक्षा में तैनात हैं। हाईकोर्ट ने साक्षी और अजितेश को दो महीने के भीतर शादी रजिस्टर्ड कराने का आदेश दिया था।

अगर वह इस दौरान शादी रजिस्टर्ड नहीं कराते हैं तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। इसकी के चलते दोनों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। रजिस्टर्ड शादी के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय में उपस्थित होकर शादी पर मुहर लगवानी होगी।