प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के दूसरे दिन आज दिल्ली में मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने बीजेपी की सदस्यता ली। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी महासचिव रामलाल और मनोज तिवारी की मौजूदगी में सपना चौधरी ने बीजेपी का दामन थामा ।

लोकसभा चुनाव से पहले सपना चौधरी को लेकर काफी विवाद हुआ। कांग्रेस ने दावा किया था कि सपना चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी और इसके लिए बकायदा उनकी सदस्यता स्लिप भी मीडिया को दिखाई गयी। हालांकि बाद में सपना चौधरी ने कांग्रेस के दावों को खारिज करते हुए बीजेपी के लिए दिल्ली में प्रचार किया था।

उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के लिए लोकसभा चुनाव में जमकर प्रचार किया। लोकसभा चुनाव के दौरान ही सपना ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर बीजेपी की जीत के लिए दुआएं मांगी। सपना ने गोरखपुर समेत कई लोकसभा सीटों में बीजेपी के लिए प्रचार किया। सपना को बीजेपी में लाने का श्रेय दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी को जाता है।

दिल्ली बीजेपी ने आज से सदस्यता अभियान की शुरूआत की है और इसकी पहली सदस्य सपना चौधरी को बनाया है। गौरतलब है कि बीजेपी ने शनिवार से पूरे देश में सदस्यता अभियान का शुरूआत की है। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सपना ने कहा कि उनकी चुनाव लड़ने की मंशा नहीं है क्योंकि वह एक कलाकार है।

उन्होंने कहा कि वह प्रियंका गांधी से मिली थी, लेकिन उनकी प्रियंका के साथ तस्वीर पुरानी है। लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की उन्होंने कोई सदस्यता नही। गौरतलब है कि सपना के प्रशंसक की लाखों में तादात है और अगले साल हरियाणा और फिर उसके बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी में शामिल होकर पार्टी को इसका फायदा चुनाव में मिलेगा। क्योंकि सपना के कार्यक्रम में भीड़ काफी उम़ड़ती है।