मेरठ में होने वाला सपना चौधरी का कार्यक्रम रद्द

सपना चौधरी के तंदूरी नाइट शो के मामले में शो का आयोजक विमल गोयल पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। बिना अनुमति के शहर भर में विज्ञापन भी छपा दिए गए थे। वही शो करने वाले आयोजक विमल गोयल पर आईपीसी की धारा 291,420,188 में केस  दर्ज हुआ है। 
 

Team MyNation | Updated : Dec 29 2018, 02:19 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

मेरठ—उत्तर प्रदेश के मेरठ में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। सपना के कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने मंजूरी नही दी है। वहीं सपना चौधरी के तंदूरी नाइट शो के मामले में शो का आयोजक विमल गोयल पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। बिना अनुमति के शहर भर में विज्ञापन भी छपा दिए गए थे। वही शो करने वाले आयोजक विमल गोयल पर आईपीसी की धारा 291,420,188 में केस  दर्ज हुआ है। 
 

Related Video