नई दिल्ली। पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लावलश्कर के साथ सऊदी अरब को मनाने के लिए रियाद पहुंचे पाकिस्तान सेना अध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा सऊदी अरब  के  क्राउन प्रिंस ने मिलने का समय नहीं दिया। सऊदी ने पाकिस्तानी सेना अध्यक्ष को यह जता दिया है कि वह पाकिस्तान को किसी भी हाल में उसे माफ नहीं करेंगे।  लिहाजा आने वाले दिनों में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है। पाकिस्तानी सरकार और सेना प्रमुख बाजवा ने क्राउन प्रिंस से मिलने की कोशिश की लेकिन क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया।

असल में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान के बाद सऊदी अरब पाकिस्तान से नाराज चल रहा है और उसने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद बंद कर दी है और अब सऊदी अरब पाकिस्तान को तेल भी नहीं दे रहा है। जिसके बाद पाकिस्तान के आर्थिक हालत काफी खराब हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई के प्रमुख जनरल फैज हमीद के साथ सऊदी अरब पहुंचे। उन्होंने कई बार सऊदी प्रिंस से मिलने की कोशिश की।  लेकिन उन्होंने मिलने से साफ मना कर दिया। इसके बाद बाजवा की मुलाकात सऊदी अरब के रक्षा राज्य मंत्री खालिद बिन सलमान और सऊदी अरब के सेना अध्यक्ष जनरल फयाद बिन अहमिद अल रुआइलि के साथ हुई। लिहाजा क्राउंस प्रिंस न मिलने के बाद पाकिस्तान अब अच्छी तरह से समझ गया है कि सऊदी अरब अब आसानी से मानने वाले नहीं हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर के मुद्दे पर भारत के खिलाफ सऊदी अरब का साथ न मिलने के बाद सऊदी अरब को धमकी दी थी कि वह उसकी मर्जी के बगैर मुस्लिम देशों की बैठक बुलाएगा। इसके बाद सऊदी अरब ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद को बंद कर दिया। कुरैशी के बयान से नाराज सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का कर्ज वापस करने को कहा और पाकिस्तान ने चीन से उधार लेकर एक अरब डॉलर का कर्ज चुकाया है।