नई दिल्ली। पाकिस्तान अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बौखलाया हुआ है। वहीं वह भारत के सख्त रूख से डरा हुआ है। पाकिस्तान को लग रहा है कि आने वाले समय में भारत बालाकोट जैसे बड़े हमलों को अंजाम दे सकता है। जिसके बाद वह भारत पर दबाव बनाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है। कभी पाकिस्तान भारतीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है तो कभी कभी आईसीजे में जाने की धमकी दे रहा है। वहीं अब पाकिस्तान गुजरात के पास सरक्रीक खाड़ी के पास अपने स्पेशल कमांडो को तैनात कर रहा है।

पिछले दिनों ही पाकिस्तान की प्रधानमंत्री इमरान ने गुलाम कश्मीर की एसेंबली में बताया था कि भारत कभी भी बालाकोट से बड़े हमले कर सकता है। इसके कारण पाकिस्तान डरा हुआ है। उसको लगता है कि भारतीय सेना इस बार कोई दूसरा मार्ग चुन सकती है। क्योंकि पहले भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी और उसके बाद उसने एयर स्ट्राइक की थी। जिसके बाद पाकिस्तान डरा हुआ है। लिहाजा अब पाकिस्तानी सेना गुजरात के बाद सरक्रीक खाड़ी के पास अपने स्पेशल कमाडो को तैनात किया गया है। इससे पाकिस्तान के चेहरे पर खौफ देखा जा सकता है।

तीन पहले ही पाकिस्तान के पीएम ने वहां के सेना प्रमुख जावेद बाजवा को तीन साल का सेवा विस्तार दिया है। क्योंकि पाकिस्तानी सरकार को लगता है कि सेना ही उसे बचा सकती है। इमरान खान पर हालांकि सेना का डमी प्रधानमंत्री होने का आरोप विपक्षी दल अकसर लगाते हैं।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित होने से पाकिस्तान बौखला गया है। इसके बाद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को लगातार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक  पाकिस्तानी सेना ने गुजरात से लगी सरक्रीक घाटी में स्पेशल सर्विस ग्रुप  कमांडो तैनात किए हैं। इन कमांडो को इकबाल-बाजवा के नाम जाना जाता है। इन कमांडों का काम भारत के विरोध में गतिविधियां संचालित करना है।