स्कूली छात्राओं का प्रिंसिपल पर संगीन इल्जाम, ‘भेजा जाता है लड़कों के साथ होटलों में’
Sep 7, 2018, 1:27 PM IST
हरियाणा के सोनीपत के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत दी है कि उनके स्कूल में प्रिंसिपल छात्राओं को स्कूल के बाहर होटलों में भेजते हैं और स्कूल में गलत काम किए जाते है। आरोपों के बाद प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और एसआईटी का गठन कर के जांच शुरू कर दी गई है।
सोनीपत के एक स्कूल की छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी के सामने बयान दिया कि उनके स्कूल के प्रिंसिपल छात्राओं को बाहर भेजते है और स्कूल में भी गलत किया जाता है।
इस पूरे मामले की जानकारी के बाद सब सकते में आ गए और स्कूल प्रिंसिपल भी मीडिया के सामने आए और सफाई दी। प्रिंसिपल कहा कि ये मामला उनके खिलाफ साजिश है। स्कूल की बच्चियों को उनके खिलाफ भड़काया गया है इसलिए ऐसा हो रहा और वो किसी भी जांच के लिए तैयार है।
मामले की सूचना के बाद पुलिस तेजी दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली और जांच के लिए एक महिला डीएसपी और महिला इंस्पेक्टर समेत चार अधिकारियो की टीम जांच में लगा दी। हालांकि अभी तक किसी के खिलाफ कोई एक्शन नही लिया गया है लेकिन जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है।
उधर पूरे मामले की जांच में जुटी टीम की अगुआई कर रही एसडीएम श्वेत सिहाग ने कहा कि छात्राओं के आरोपों की जांच की जा रही है। जिन चार छात्रों ने आरोप लगाया है, उनमें से एक छात्रा ही जांच टीम के सामने पेश हुई। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में होटल में भेजे जाने का मामला नहीं दिख रहा। एसडीएम श्वेता ने बताया कि छात्रा का हाथ पकड़ने की बात सामने आई है। साथ ही, कुछ लड़कियों का स्कूल से बंक कर बाहर जाने की जांच की जा रही है, जिसमें स्कूल का कोई स्टाफ शामिल नहीं रहा है। हालांकि, इसमें स्कूल प्रबंधन की लापरवाही दिख रही है।