छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में छेड़छाड़ से परेशन होकर एक छात्रा ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। छात्रा का शव उसके अपने ही घर में फंदे पर लटका मिला।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

सहारनपुर- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में छेड़छाड़ से परेशन होकर एक छात्रा ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। छात्रा का शव उसके अपने ही घर में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छात्रा के पिता की तहरीर के पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

मामला सहारनपुर के बड़गांव इलाके का है जहां 17 वर्षीय एक छात्रा ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि मृतका बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा थी। कालेज आते-जाते समय गांव का ही एक दबंग युवक छेड़छाड़ करता था। छात्रा युवक के इस हरकत से तंग आ चुकी थी और उसने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की। जिसके बाद छात्रा के परिजनो ने युवक के घर जाकर समझाया भी लेकिन आरोपी युवक ने फिर से छेड़छाड़ शुरू कर दी। कल भी ऐसा ही हुआ जिसके बाद आरोपी युवक से परेशान होकर आज छात्रा ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली।

परिजनों ने बताया कि छात्रा ने घर का काम निपटाया और आराम करने को कह कर अपने कमरे में चली गई। जब लगभग एक घन्टे बाद उसका छोटा भाई कमरे में गया तो वह छत में लगे फंदे पर लटकी थी। उसके चिल्लाने पर परिवार के लोग और पड़ोसी इक्कठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी सहारनपुर ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
 

Read More

Related Video