जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है और सुरक्षा बलों की आंतकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। सेना के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि घिरे हुए आंतकियों में लश्कर का कमांडर सज्जाद भी है। सज्जाद उत्तरी कश्मीर में सक्रिय है और यहीं से ये अपनी ग गतिविधियों को संचालित करता है। 

इस इलाके में आतंकियों की उपस्थिति की खबर पर इस इलाके को सेना, सीआरपीएफ तथा एसओजी की टीम ने घेर रखा है और किसी के भी आने जाने पर रोक है। अभी तक वहां पर तीनों टीमों के जरिए सर्च आपरेशन शुरू किया। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक जिस मकान में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना थी उसे सुरक्षा बलों ने चारो ओर से घेर लिया है। ताकि आतंकी भाग न निकलें। उधर सुरक्षा बलों ने गुरुवार को भी कुलगाम के तचलू इलाके में तलाशी अभियान चलाया। सूचना मिली थी कि इस इलाके में आतंकवादी हो सकते हैं, जिसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने गांव की घेराबंदी कर दी। 

गौरतलब है कि पुलवामा आंतकी हमले के बादे सेना और अर्द्धसैनिक बल लगातार राज्य में सर्च आपरेशन चला रहे हैं। सेना को मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कई आंतकी छिपे हो सकते हैं। आज सोपोर के इस इलाके के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं को सील कर दिया गया। 15 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन ऑपरेशन चलाया। जिसमें पुलवामा के आत्मघाती हमलावर आदिल डार को ट्रेनिंग देने वाला रशीद गाजी मारा गया। इसके अलावा दो और बड़े आतंकवादी मारे गए।

 इसमें सेना के एक मेजर समेत तीन जवान शहीद हुए जबकि जम्मू कश्मीर के एक डीआईजी रैंक के अधिकारी और सेना के एक ब्रिगेडियर घायल हो गए। लेकिन सबसे बुरी बात यह रही कि सेना को अपनी कार्रवाई के दौरान आतंकी समर्थक पत्थरबाजों की ओर से बड़ा प्रतिरोध झेलना पड़ा।।इस ऑपरेशन के दौरान पिंगलेना गांव में भारी हिंसा हुई है जिसे देखते हुए इलाके में सीआरपीएफ की कई टीमों को तैनात किया गया है। आतंकियों के साथ जब मुठभेड़ के बाद सुबह में जैश के दो टॉप कमांडरों को मार गिराया गया था। इसके बाद शाम को इनका तीसरा साथी भी मार गिराया गया।