कानपुर में डूडा कॉलोनी के पास बोरे में रिटायर्ड मेजर की बेटी का शव मिला था। जिसकी हत्या का राज नहीं खुल पा रहा था। बाद में पुलिस ने पता लगाया कि उसकी सहेली ने पति के साथ के साथ मिलकर पैसे के लालच में यह हत्या की थी।
कानपुर: रिटायर्ड मेजर की बेटी का शव प्लास्टिक की बोरी में मिला था । मृतका की सहेली ने पति के साथ मिलकर गला घोंट कर हत्या कर दी थी । शव को बोरे में भर कर देर रात खेतों के बीच फेंक आए थे । पुलिस घटना का खुलासा करते हुए दंपति को गिराफ्तार कर लिया है । पुलिस के मुताबिक आर्थिक रूप परेशान चल रहे दंपति हत्या का प्लान बनाया था ।
बीती 2 जुलाई की शाम को बिधनू थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णजयंती विहार डूडा कॉलोनी के पास खेतों के बीच प्लास्टिक की बोरी में 25 वर्षीय युवती का शव मिला था । जब पुलिस ने मृतका की शिनाख्त की तो पता चला की रिटायर्ड मेजर की बेटी का शव था । विद्याशंकर शर्मा की बेटी प्रीति बीते 30 जुलाई से लापता थी ।
प्रीति का उसके पति से विवाद चल रहा था जिसकी वजह से वो मायके में रह रही थी । बीते 30 जुलाई को जब प्रीति लापता हुई थी तो उसके पिता ने चकेरी थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई थी । जिसमे पति और उसकी सहेली पर शक जताया था ।
एसएसपी अनंत देव ने बताया कि बिधनू के स्वर्णजयंती विहार के रहने वाले सत्येंद्र और उसकी पत्नी वैदिका ने प्रीति की गला घोट कर हत्या की थी । वैदिका और प्रीति दोनो आपस में दोस्त थी । वैदिका का पति सत्येंद्र बेरोजगार था । जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी । दंपति ने प्रीति के गहने और रुपए लूटने का प्लान बनाया ।
वैदिका ने प्रीति को घर बुलाया और उसको नाश्ता कराने के बाद दोनों ने मिलकर गला घोटकर हत्या कर दी । प्रीति के गहने और पैसे लूट लिए थे । इसके बाद उसके शव को बोरे भरकर छिपा दिया था । देर रात बोरे को बाईक से बांधकर फेंक आए थे ।
Last Updated Jul 6, 2019, 5:46 PM IST