श्रीनगर। पिछले तीन दिनों के भीतर 9 आतंकियों को मार गिराने के बाद जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह  सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक मौके पर एनकाउंटर जारी है और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। सुरक्षाबलों को इस इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है।


सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है। शोपियां में सुरक्षा बलों का ये पिछले पांच दिनों में यह तीसरा एनकाउंटर है। अब तक वहां पर 14 आतंकी मारे गए हैं।  जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी शोपियां जिले के सुगू गांव में आतंकी मौजूद और सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक मौके पर एनकाउंटर जारी है।

जानकारी के मुताबिक सेना और सीआरपीएफ ने ज्वांइट ऑपरेशन की शुरुआत रात डेढ़ बजे की और पांच आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने रविवार और सोमवार को दो दिन तक अलग-अलग मुठभेड़ में नौ आतंकियों को मार गिराया गया था। सुरक्षा बलों ने जहां रविवार को पांच आतंकियों को ढेर किया था वहीं सोमवार को चार आतंकवादियों मार गिराया था।  सुरक्षा बलों ने पिछले दो सप्ताह में घाटी में नौ बड़े ऑपरेशंस में 25 आतंकवादियों को मार गिराया है। केन्द्र सरकार में आतंकियों के सफाए को लेकर सुरक्षा बलों की पीठ थपथपाई है। सरकार ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शहीद देश के वीर जवानों का बदला लिया है।