श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। हालांकि अभी तक एनकाउंटर में मारे गए दोनों आतकियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। उधर राज्य के त्राल में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक कुलगाम जिले में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई और सुरक्षा बलों की जवाबी फाररिंग में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। उधऱ पुलवामा जिले  से  भी एक एनकांटर की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ चल रही है। गौरतलब है कि बुधवार की ही एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था। वहीं राज्य में पिछले दो सप्ताह में हुए एनकांउटर में अब तक 27 से ज्यादा आतंकियों को सुरक्षा बलों ने विभिन्न मुठभेड़ में मार गिराया है।

36  ऑपरेशन 92 ढेर
सुरक्षा बलों से मिली  जाननकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 36 ऑपरेशनों में 92 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं आतंकियों की मदद करने वाले  126 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सुरक्षा बलों ने पिछले साल 150 से अधिक और 2018 में 250 से अधिक आंतकियों को ढेर किया था। राज्य में इस साल मामले गए 92 आतंकियों मे केवल 35 आतंकी हिजबुल से जुड़े थे।

वहीं पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने हिज्बुल के ऑपरेशनल प्रमुख कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया था और उसके साथ ही अन्य आतंकी गुटों के कमांडरों को भी ढेर कर दिया था। सुरक्षा बलों ने पिछले महीने ही कुलगाम जिले में इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर के कमांडर आदिल अहमद वानी और लश्कर-ए-तैयबा के शाहीन अहमद को मार गिराया था। वहीं 30 मई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर परवेज अहमद और जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शाकिर अहमद मारा गया था।