श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक ओवर-ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।  यही नहीं बडगाम जिले के अरज़ल गांव में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है। गिरफ्तार आतंकी राज्य में आतंकियों गुटो ठहराने और उनके लिए गाड़ियों की व्यवस्था किया करता था।  माना जा रहा है कि  इस मामले अभी और लोगों की गिरफ्तार भी हो सकती है।

सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े एक ओवर-ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को शनिवार को गिरफ्तार किया। जो आतंकियों को मदद उपलब्ध कराया गया था और वहीं जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले के अरज़ल गांव में एक आतंकवादी ठिकाने का खुलासा हुआ है। जहां पर आतंकी छिपा करते थे। गिरफ्तार  आतंकवादी की पहचान जहूर वानी के रूप में हुई है और ये ठिकाना उसके घर से 200 से 300 मीटर की दूरी पर मिला है। सुरक्षा बलों को इस ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं।

इस मामले में 4 अन्य लोगों को भी  गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक  आतंकी जहूर वानी लश्‍कर के एक अन्‍य आतंकी यूसुफ कांतारू का करीबी सहयोगी है और ये यूसुफ की लश्कर टीम को ठिकाने और वाहन जैसी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराया करता था। आतंकी यूसुफ मुख्य रूप से बडगाम और बारामूला इलाकों में सक्रिय है। जानकारी के मुताबिक, सेना ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। मामले में 4 अन्य के भी गिरफ्तार होने की भी खबर है।