श्रीनगर।  सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बड़ी कामयाबी मिली है और सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर को इस मुठभेड़ में मार गिराया है। वहीं इस मुठभेड़ में देश ने एक बहादुर जवान भी खो दिया है। फिलहाल इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और लोगों को घरों से बाहर न निकलने को कहा है। जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी का नाम आजाद ललहरी है और वह पुलवामा का रहने वाला है।

असल में आज खुफिया एजेंसियों से मिलने  इनपुट के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के कमराज़ीपोरा में एक बाग में दो आतंकियों  को घेर लिया था और इसके बाद से ही वहां पर लगातार मुठभेड़ जारी थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली और उन्होंने हिजबुल के कमांडर ललहरी को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और इलाके में तलाशी अभियान चलाया और इसके बाद खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। वहीं जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने आतंकी को मार गिराया। हालांकि कार्रवाई के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है। वहीं सुरक्षाबलों ने फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है और लोगों को घरों से बाहर न निकलने को कहा है। जबकि सुरक्षा बलों को घटनास्थल से एक-47, ग्रेनेड के साथ ही कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। 

सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किए आंतकी और उनके मददगार

सुरक्षा बलों को इससे पहले मंगलवार को सीमा पार से हथियारों की तस्करी के मॉड्यूल का कुपवाड़ा जिले में पर्दाफाश किया था और इसमें एक आतंकी और चार ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया था। इन लोगों के कब्जे से एक एके 47 राइफल, दो 9 एमएम की चीनी पिस्टल और मैगजीन बरामद मिली थी।  जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को एलओसी से हथियारों की तस्करी का इनपुट मिला था और इसके आधार पर सेना की 28 राष्ट्रीय राइफल्स और 162 बटालियन सीआरपीएफ के साथ मिलकर ऑपरेशन शुरू किया था।इसमें एक स्थानीय आतंकी परवेज अहमद भट (22) को पकड़ने में कामयाबी मिली थी।