जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बलों ने दो आंतकियों को मार गिराया है और जबकि दो आंतकी अभी सुरक्षा बलों ने घेरे हुए हैं। फिलहाल शोपियां में 24 घंटे से एनकाउंटर जारी है जिसमें जैश के कमांडर के घिरे होने की खबर आ रह है। कहा जा रहा है कि एक घर में दो से तीन आंतकी छिपे हुए हैं और उन्होंने एक व्यक्ति को बंधक बनाया हुआ है। सुरक्षा बलों का इस इलाके में सर्च आपरेशन जारी है।

सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। सुरक्षाबलों ने शोपियां के इनाम शाहब इलाके में दो से तीन आतंकियों को घेरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इन आंतकियों में जैश-ए-मोहम्मद का एक बड़ा कमांडर भी शामिल है। इससे पहले गुरुवार को बांदीपोरा के हाजिन के मीर मोहल्ला में सुरक्षा बलों  को आतंकवादी होने की सूचना मिली थी। जब सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की तो आतंकी एक घर में छिपने में कामयाब हो गए है और उन्होंने दो लोगों को बंधक बना दिया। जानकारी के मुताबिक होली के त्योहार का फायदा उठाकर लश्कर के कुछ आतंकी देश में घुसपैठ की तैयारी में थे।

इस बीच बांदीपोरा, सोपोर और बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने इन्हें घेर लिया। गुरुवार से जारी इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि हाजिन इलाके में आतंकी हैं। इस घटना के बाद इस इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि इसी बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ पिछले चौबीस घंटों से मुठभेड़ चल रही है। शोपियां के रत्‍नीपोरा इलाके में गुरुवार देर रात शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

आंतकियों ने एक मकान में पनाह ली हुई है और वहां पर रह रहे एक व्यक्ति को बंधक बनाया हुआ है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि इस इलाके में दो-तीन आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने इस इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है। गुरूवार को ही 34 राजस्‍थान रायफल्‍स, सीआरपीएफ और एसओजी की टीमों ने इस इलाके में आंतकियों के होने की खबर के बाद इसे घेर लिया था। ताकि आंतकी भाग न सके। लेकिन आंतकियों ने एक घर में पनाह ले ली और वहां पर एक व्यक्ति को बंधक बना लिया। हालांकि सेना से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

हालांकि आंतकियों ने पहले बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में आतंकवादियों ने दो लोगों को ‘बंधक’ बनाया था लेकिन सुरक्षा बलों ने एक व्यक्ति को बचा लिया। लेकिन एक व्यक्ति अभी भी आंतकियों के कब्जे में है। फिलहाल सेना की वरीयता उस व्यक्ति को आंतकियों से छुड़ाने की है।