श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को एक  मुठभेड़ में मार गिराया है। इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। इस सप्ताह सुरक्षा बलों की की आतंकियों के साथ ये पहली मुठभेड़ है। वहीं पिछले हफ्ते ही सुरक्षा बलों ने दो दर्जन आतंकियों को मार गिराया था।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने अब तक इस साल 109 आतंकियों को मार गिराया है वहीं पिछले 10 दिनों में 23 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। जानकारी  के मुताबिक सुरक्षा बलों को जानकारी की मिली थी शोपियां जिले तुर्कवांगम गांव में  आतंकी छिपे हुए हैं और किसी बड़े साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं तो सुरक्षा बलों ने संयुक्त टीम बनाकर आतंकियो को घेर लिया। सुरक्षा बलों के मुताबिक इस वो आतंकी भी शामिल था जिसने कुछ दिनों पहले अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या की थी।

सुरक्षा बलों की मौजूदगी की भनक जब आतंकियों को लगी तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी। लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए। फिलहाल इस इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि अभी तक मारे गए आतंकियों के बारे में अभी तक जानकारी मिल सकी है। फिलहाल मौके पर सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं और आतंकियों की पहचान की जा रही है।

अब तक 109 आतंकी ढ़ेर

इस साल अब तक घाटी में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अब तक राज्य में 109 आतंकी सुरक्षा बलों ने मार गए है। वहीं लॉकडाउन के 80 दिनों में ही जम्‍मू-कश्‍मीर में 72 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। वहीं इस साल अब तक सुरक्षाबलों  ने अबतक 109 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने सबसे ज्यादा आतंकी दक्षिण कश्मीर में मार गिराए हैं और यहां 125 आतंकियों को ढेर किया गया है। वहीं मारे गए 109 आतंकियों में 25 आतंकी विदेशी भी हैं।