जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को आज एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने शोपियां में आज दो आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि सुरक्षा बलों को आशंका है कि कुछ और आंतकी छिपे हो सकते हैं और उन्होंने इस इलाके में सर्च आपरेशन चला रखा है।

सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के शोपियां सेक्टर में सुरक्षाबलों के साथ आज आतंकियों की मुठभेड़ हुई और इसमें दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी भी सेना ने इस इलाके को अपने कब्जे में ले रखा है और यहां पर सर्च आपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि इस इलाके में और भी आंतकी भी छिपे हो सकते हैं। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक आज भारतीय सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली की कुछ आतंकी शोपियां सेक्टर में छुपे हुए हैं।

"

इसके बाद खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इस इलाके को अपने कब्जे में ले लिया। जब आतंकियों को इस बात की खबर मिली तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग चली और इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। हालांकि अभी ऐसा कहा जा रहा है कि फायरिंग बंद हो गयी है, लेकिन सुरक्षा बलों ने अपना सर्च आपरेशन जारी रखा है। सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके को घेर रखा है। क्योंकि सेना को अंदेशा है कि अभी भी कुछ आतंकी इलाके में छुपे हो सकते हैं। इस मुठभेड़ 44 आरआर, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने अंजाम दिया।

गौरतलब है कि 1 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने पुलवामा में मुठभेड़ के बाद लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मार गिराया था। क्योंकि सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि लासिपोरा गांव में कुछ आतंकी छिपे हैं। बहरहाल आज की मुठभेड़ में मारे गए आंतकियों की शिनाख्त की कोशिशें की जा रही हैं कि वह भारतीय हैं या विदेशी। सुरक्षा बलों को मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और अन्य सामान मिला है। स्थानीय पुलिस भी जांच कर रही है।