सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। जबकि कुछ आतंकियों के इस इलाके में छिपे होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके कारण सुरक्षाबलों ने इस इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

आज सुबह सुरक्षा बलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बारामूला के सोपोर के गुंद ब्राथ इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद जैसे ही सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया तो आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की। काफी देर तक दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग के बाद एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस इलाके में अभी भी कई आतंकी छिपे हो सकते हैं। लिहाजा सुरक्षा बलों ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है।

गौरतलब है कि मंगलवार को ही दिल्ली पुलिस की टीम ने श्रीनगर से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस आतंकी का नाम बशीर अहमद है। फिलहाल राज्य में सुरक्षा बल आतंकियों के खात्मे में जुटे हुए हैं। केन्द्र सरकार ने भी सुरक्षा बलों को राज्य से आतंकवाद मिटाने का जिम्मा दिया है।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी पिछले महीने कश्मीर घाटी का दौरा किया था। उन्होंने सुरक्षा बलों को राज्य में आतंकियों के खात्मे के लिए सख्त निर्देश दिए थे। हालांकि शाह के घाटी दौरे के दौरान राज्य में किसी भी तरह का बंद का आयोजन नहीं किया गया। जबकि पहले कश्मीर में किसी भी केन्द्रीय मंत्री के दौरे में अलगाववादी बंद का आयोजन करते थे।